बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय विश्व वृद्धजन दिवस पर शनिवार को राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति की ओर से आचार्यों की घाटी के नीचे, उस्तों की बारी के बाहर स्थित मातेश्वरी भवन में 107 वर्षीया महिला श्रीकंवर सेवग का सम्मान किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि इस अवसर पर श्रीकंवर सेवग को ‘वयोवृद्ध महिला सम्मान-2016 से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शंकर सेवग, ऋतुध्वज शर्मा, ज्योति शर्मा ने श्रीकंवर को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और श्रीकंवर की लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर सम्मानित महिला श्रीकंवर सेवग ने अपनी लम्बी आयु का राज बताया कि उनका नियमित खान-पान, रहन सहन से ही यह संभव हो पाया।
— मोहन थानवी