भीलवाड़ा 2 अक्टूबर ः जिले के इटूंदा ग्राम मे रात्रि को खेत पर रखवाली कर रहे फूलचन्द s/o हजारी भील को साँप ने काट लिया। उसको उपचार के लिये देवली राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती करवाया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सुभाष नगर थाना प्रभारी घीसालाल ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ़ भीलवाड़ा