फ़िरोज़ खान
अंता 3 अक्टूबर । रोटरी क्लब अन्ता ने अंतराष्ट्रीय वर्धजन दिवस पर नगर के बड़े बूड़ो का किया सम्मान।क्लब अध्यक्ष अशफ़ाक़ खान ने अंता उपजिला कलेक्टर रविंदर शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द सिंह चारण के साथ साफा,शाल,पहनाकर बुजुर्गो से लिया आशीर्वाद। समान्नित होने वालों में नगर के प्रबुद्ध नागरिक हाजी सेठ अब्दुल रज़ाक उर्फ़ छुट्टन भय्या जी,समाज सेवी,काका विष्णु दत्त नंदवाना,डॉक्टर मोहन चन्द्र जैन,रामकल्याण शर्मा,साहित्यकार नाथू लाल निडर परिवार सहित समारोह में शामिल हुए।
