प्रशासन की उदासीनता कहीं छीन न ले यूनानी चिकित्सालय की जमीन

untitledमेनार । वल्लभनगर में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय की विवादित जमीन पर आज विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत कनेक्शन कर दिया।
जानकारी के अनुसार 2006 में यूनानी चिकित्सालय के नाम पर कलेक्टर के आदेश से 13 विस्वा जमीन दर्ज हुई थी।चिकित्सा प्रभारी डॉ शकील ने चिकित्सालय को मिली जमीन से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की।सबसे पहले इस खबर को प्रातःकाल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।जानकारी के अनुसार कलेक्टर रोहित गुप्ता ने वल्लभनगर उपखंड अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।इस पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी मुकेश कलाल ने भी तहसीलदार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। अधिकारी अपने से निचे वाले अधिकारियों को निर्देश देकर इति श्री कर कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं।वही चिकित्सालय की जमीन पर अतिक्रमी बैखोफ हो पैर पसार रहे हैं।विवादित जमीन पर एक जने द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में आवेदन किया।चिकित्सा प्रभारी ने इसके लिए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और उपखंड अधिकारी को चिकित्सालय की जमीन बताते हुए एक रिपोर्ट चिकित्सालय की जमीन क सीमांकन करवाने व सीमाकंन होने तक विद्युत कनेक्शन पर रोक लगवाने के संबंध में दर्ज करवाई।सहायक अभियंता और उपखंड अधिकारी के द्वारा तहसीलदार को सीमाकंन के लिए लिखा किन्तु तहसीलदार द्वारा अब तक सीमाकंन नहीं करवाया गया।यहाँ तक कि कलेक्टर को भी सही जानकारी अधिकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।ग्रामीणों अब चर्चाओं ने जोर पकड़ने लगा हैं कि आखिर तहसीलदार क्यों नहीं करवा पा रहे हैं सीमाकंन ?
सीमांकन हुए बगैर ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आज विद्युत कनेक्शन कर दिया ।चिकित्सा प्रभारी ने बताया राजकीय चिकित्सालय की हैं जमीन। इस पर अतिक्रमी चाह रहे थे कनेक्शन करवाना , इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
प्रशासन की उदासीनता कही निगल न ले यूनानी चिकित्सालय की जमीन।
आखिर तहसीलदार क्यों नहीं करवा पा रहे सीमाकंन ?
इस बारे में विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता मिथिलेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ता से 100 रूपये का शपथ पत्र लेकर व रजिस्ट्री के दस्तावेज के आधार कनेक्सन जारी किया है। प्रार्थी के शपथ पत्र में भूमि का किसी प्रकार का विवाद होने पर विद्युत विभाग पर नही करूँगा मुकदमा विभाग कनेक्शन काटने के लिये होगा उतरदायी तथा कनेक्सन देने नियमो की कि गई पूरी पालना की गई हैं।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!