आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
फ़िरोज़ खान
बारां 03 अक्टूबर। गत रविवार 02 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेकर वापस लौटते समय करीब सवा नौ बजे रात्रि को तालेडा बाईपास पर पुलिस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं उनके साथियों के साथ की गई बदतमीजी एवं गाडी की तोड-फोड किए जाने को लेकर आज पुलिस महानिरीक्षक, कोटा को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
>
> कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि रविवार को जयपुर से वापस लौटते समय रात्रि को तालेडा बाईपास पर पुलिस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया एवं उनके साथियों के साथ बदतमीजी करते हुए गाडी की तोड-फोड की गई। इस पर भाया द्वारा पुलिसकर्मी की आईजी से मोबाइल पर बात करवाना चाही तो नशे में धुत पुलिसकर्मी नरेन्द्र सिंह द्वारा बात नहीं की गई एवं आईजी तथा जिला पुलिस अधीक्षक को भी गाली गलोच की गई। मौके पर उपस्थित महिला एएसआई लाजवंती द्वारा कहा गया कि आईजी से बात कराने से क्या हो जाएगा तथा नशे में धुत पुलिसकर्मी नरेन्द्र सिंह को बचाने के लिए महिला एएसआई लाजवंती द्वारा पुलिस थाने से काॅल कर चार अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर यह कहते हुए कि इसने शराब पी रखी है तथा इसका मेडिकल मुआयना हो जाएगा, इसे यहां से निकालकर ले जाओ। इस पर आरोपी पुलिसकर्मी नरेन्द्र सिंह को थाने से आए साथी पुलिसकर्मी मोटर साईकिल पर बिठाकर ले गए। घटना की जानकारी पर मौकास्थल पर पहुंचे अति.पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मीना जी को भी आरोपी पुलिसकर्मी नही मिल सका।
>
> पानाचंद मेघवाल ने बताया कि रविवार को 02 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में सूखा दिवस घोषित किया हुआ था लेकिन इसके बावजूद ड्यूटी पर पुलिसकर्मी द्वारा शराब के नशे का सेवन किया हुआ था। पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया एवं उनके साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार तथा गाडी से तोड-फोड किए जाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक कोटा को ज्ञापन सौंपा गया। मेघवाल ने बताया कि उनके साथ ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता, कांग्रेस बूंदी के जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी, दिलदार खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महामंत्री कोटा, पूर्व पार्षद बूंदी अजय शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष बारां प्रदीप काबरा, एडवोकेट भारत भूषण सक्सेना थे।