200 बच्चे स्कूल नही जा रहे हे

img20161004121225बारां 4 अक्टूबर ।बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के संदोकड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में 218 बालक बालिकाओं का नामंकन हे । जबकि मंगलवार को मात्र 14 बालक बालिकाएं उपस्थित पाये गये । विद्यालय में 4 अध्यापक उपस्थित थे । जिसमें 2 ओम प्रकाश, मनोरमा शर्मा, दोनों शिक्षा कर्मी है । और यह दोनों पति पत्नी है । और लंबे समय से इसी विद्यालय में पदस्थापित है । और इनके अलावा दिनेश शर्मा व् मोहन प्रसाद अध्यापक उपस्थित थे । प्रधानाध्यापक गोपाललाल नोडल की मीटिंग में गये हुए थे । इसी विद्यालय के बालक हरविलास जो की कक्षा 8 वीं का छात्र हे, उसका का कहना की अध्यापक के नही होने व् समय पर नही आने के कारण गत दिनों स्कूल के ताला बंदी कर दी थी । तब मोके पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने पहुंच कर आपसी समझ इश कर ताला खुलवाकर अस्वाशन दिया था कि समस्या का समाधान किया जावेगा । मगर अभी तक समाधान नही हुआ । इसको लेकर करीब 200 बच्चे स्कूल नही जा रहे है । जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि जब तक अध्यापक समय पर और कक्षा 6,7,8, के अध्यापक नही आते है, तब तक स्कूल नही जायेंगे ।शिक्षा विभाग के अधिकारियो की लापरवाही के कारण करीब 10 दिनों से छात्र स्कूल नही जा रहे है । उसके बाद भी अभी तक अध्यापको ने इन बालक बालिकाओ से सम्पर्क नही किया । इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ एस पी सिंह को अवगत कराने के बाद उन्होंने एडीएम आरपी मीणा शाहाबाद को फ़ोन पर निर्देश दिये की तुरंत इस मामले की जानकारी कर उचित कार्यवाही की जावे ।

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!