स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 4 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जस्सूसर गेट स्थित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सन्दर्भ दल सदस्या एवं विद्यालय की स्वच्छता प्रभारी अध्यापिका पूनम जोशी द्वारा स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से पखवाड़े के दौरान विद्यालय तथा आसपास के इलाकों की सफाई का कार्य करवाया गया तथा विद्यालय परिसर की पूर्ण रूप से सफाई करवाई गई। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों के माध्यम से अभिभावकों तक स्वच्छता की जानकारी पहुंचाई गई।

स्वच्छता प्रभारी अध्यापिका पूनम जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विद्यालय में तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले दिन समूचे विद्यालय परिसर एवं कक्षों की सफाई एवं धुलाई की जा कर उन्हें साफ सुथरा बनाया गया तथा दूसरे दिन विद्यार्थियों की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लेकर आकर्षक पोस्टर बनाए। उन्होंने बताया कि विभिन्न तिथियों को रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में आयोजित की जा रही इन गतिविधियों में श्रेष्ठ स्थान पर रहने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़े के समापन के दिन 15 अक्टूबर को विद्यालय के छात्र- छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाली स्वच्छता दौड़ में भी भेजा जायेगा।

—–

बैठक 13 अक्टूबर को

बीकानेर, 4 अक्टूबर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गंगाथिएटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान आठ प्रकरणों के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।

——

राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 4 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सा एवं नशामुक्ति विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.हटीला, डॉ.भूपेन्द्र कुमार यादव, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास तथा मनोरोग चिकित्सा एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ.राकेश गढवाल ने किया।

डॉ.गढ़वाल ने बताया कि मानसिक रोगों की शुरूआत से ही लगातार चिकित्सकीय उपचार लेने पर काबू पाया जा सकता है और दवाई की मात्रा चिकित्सक की सलाह के बाद धीरे-धीरे कम की जा सकती है। उन्होंने मरीज के सही होने में चिकित्सक के इलाज के साथ-साथ संगठित परिवार की भूमिका पर प्रकाश डाला। इन मरीजों का समाज में रहते हुए सामाजिक पुर्नस्थापन की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि समाज मे रहते हुवे इन मरीजों का ईलाज सर्वोपरी ईलाज माना गया है।

डॉ.गढ़वाल ने मरीजों के इलाज के दौरान और इलाज के उपरान्त इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के सामाजिक पुर्नस्थापन की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि परिवार जन को मनोरोगी का ध्यान रखते हुवे उन्हें समाज की मुख्य धारा मे जोड़ना चाहिए। इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की भूमिका पर भी चर्चा की तथा बताया कि ये संस्थान मरीजों को ढूढने में, मनोचिकित्सक से बीमारी के शुरूवाती दौर में उपचार करवाने, मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने में व मानसिक रोग के जल्दी पहचान से समाज की मुख्य धारा से जोडने में भूमिका निभा सकते है ।

डॉ. बी.के.यादव ने इस अवसर पर कहा कि टूटते हूए परिवार, भौतिकतावाद, सामाजिक परिवेश में बदलाव, अकेलापन तथा कार्य के लिए दूर रहना शायद कहीं ना कहीं मानसिक रोग को बढ़ावा दे रहा हैं। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.हटीला ने कहा कि मानसिक रोगियों के इलाज में समाज व परिवार की अहम भूमिका है तथा परिवार में इस बीमारी से पीड़ित सदस्य के साथ सही एंव सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखने से इस बीमारी के ठीक होनेे में काफी सहायता मिलती है। उन्होंने इस पुण्य कार्य में सभी को आगे आने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन उमा शंकर पुरोहित ने किया।

—–

खनन प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का होगा विकास

बीकानेर, 4 अक्टूबर। जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। खनन विभाग को मिलने वाली रॉयल्टी की दस प्रतिशत राशि विकास कार्यों पर खर्च होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में ’बीकानेर डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट’ की हुई बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में खनि अभियन्ता जाकिर हुसैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी सहित पानी, बिजली, शिक्षा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। पिपरालिया ने कहा कि जिले के खनन क्षेत्र में ऎसे स्थान चिन्हित करें, जहां पर पानी-बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में निवास करने वालों को आधारभूत सुविधा से वंचित नही रखा जाए। इसके लिए संबंधित विभाग 6 अक्टूबर तक प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं, जिसका अनुमोदन करवाकर,उच्च स्तर पर कार्यवाही के लिए भिजवाया जाये।

बैठक में खनि अभियन्ता ने बताया कि माइनर मिनरल पर संबंधित ठेकेदार और पट्टाधारी खान मालिकों से रायल्टी की 10 प्रतिशत राशि इस ट्रस्ट में जमा करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक इसमें 61 लाख से अधिक राशि जमा हो चुकी हैै और भविष्य में और अधिक फण्ड मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्पूर्ण राशि का व्यय खनन क्षेत्र से प्रभावित लोगों के विकास पर खर्च होगा।

—–

जिला अस्पताल में आयोजित होगा कैंसर पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर

बीकानेर, 4 अक्टूबर। वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला चिकित्सालय में हर माह के प्रथम बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. हटीला ने बताया कि इस श्रृंखला में 5 अक्टूबर को एसडीएम जिला चिकित्सालय में प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित होगा। शिविर प्रभारी डॉ. सी. एस. थानवी के निर्देशन में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए आमजन को इस रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया जाएगा।

शिविर में डा. एम.एस. राजपुरोहित, डॉ. हिमांशु दाधीच, डॉ. सुषमा सेवाएं देंगी। शिविर में पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली, आमाशय के कैंसर तथा स्ति्रयाें के गर्भाशय, स्तर एवं मुंह कैंसर से संबंधित जांचें की जाएंगी।

——

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुई तहत विभिन्न गतिविधियां

बीकानेर, 4 अक्टूबर। एक अक्टूबर से संचालित स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों और विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानाचायोर्ं के मार्गदर्शन में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा कर घर घर कचरा संग्रहण तथा गंदे पानी की निकासी को लेकर व्यवस्थाएं करने के प्रस्ताव पारित किए गए। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने सभी ग्रामों में स्वच्छता गतिविधियों का कलेंडर जारी कर तिथिवार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिनके तहत प्रत्येक गांव में संस्था प्रधानाें द्वारा स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरडा ने बताया कि 2 अक्टूबर को केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मालत राज्य मंत्री द्वारा मोमासर से जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया था, जिसके पश्चात् जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित की जा कर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर विशेष प्रस्ताव पारित किये गए। उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति की बैठकें आयोजित की जाकर प्रस्ताव रजिस्टर तैयार करवाए गए हैं तथा 4 अक्टूबर को नेहरु युवा केंद्र एवं स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ताओं को सफाई कायोर्ं की जिम्मेदारी दी गई। स्वच्छता पखवाड़े की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों,विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला समन्वयक महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को अभियान का प्रभारी घोषित किया है तथा प्रतिदिन आयोजित गतिविधियों की सूचना जिला परिषद् को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन जिला स्तर पर होगा और इस दिन छात्रों एवं अधिकारियों की 500 मीटर स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अंतिम दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा कर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था प्रधानों एवं अन्यों को सम्मानित भी किया जायेगा।

—–

समाज कल्याण सप्ताह के तहत बुधवार को होंगे अनेक कार्यक्रम

बीकानेर, 4 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहेे समाज कल्याण सप्ताह के तहत, बुधवार को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस मनाया जाएगा।

विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि महिला थाने के पास स्थित नारी निकेतन परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी व उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।

——

14 प्रकरणों को समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के आदेश

बीकानेर, 4 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त सुवालाल ने हनुमानगढ़ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पूर्व सरपंचों व वार्ड पंच के विरूद्ध प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जांच, जिला परिषद हनुमानगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से करवाकर, प्राप्त जांच रिपोर्ट के संदर्भ में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार उक्त 14 प्रकरणों को समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के आदेश दिए हैं।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ की पंचायत समिति नोहर की ग्राम पंचायत श्योरानी के पूर्व सरपंच ख्यालीराम, पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत कोहला की पूर्व सरपंच सुखजीत कौर, पंचायत समिति पीलीबंगा की ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ रामसरा के पूर्व सरपंच सतपाल, पंचायत समिति पीलीबंगा की ग्राम पंचायत गोलूवाला सियागान की पूर्व सरपंच ज्याणीदेवी, पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ की पूर्व सरपंच चावलीदेवी, पंचायत समिति नोहर की ग्राम पंचायत 22 एनटीआर की पूर्व सरपंच दीपिका तथा पंचायत समिति पीलीबंगा की ग्राम पंचायत डबलीबास मौलवी के वार्ड नंबर 16 की पूर्व वार्ड पंच शांतिदेवी के विरूद्ध राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार उक्त प्रकरणों को समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ््तर करने के आदेश दिए हैं।

इसी प्रकार पंचायत समिति पीलीबंगा की ग्राम पंचायत दुलमाना की पूर्व सरपंच विद्यादेवी, पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत बहलोलनगर के पूर्व सरपंच नत्थूराम, पंचायत समिति रातवसर की ग्राम पंचायत सरदारपुरा खालसा के पूर्व सरपंच कानाराम, पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ रामसरा के पूर्व सरपंच हेतराम, पंचायत समिति संगरिया की ग्राम पंचायत हरिपुरा की सरपंच पूनम व पंचायत समिति संगरिया की ग्राम पंचायत मानकसर की सरपंच राजेन्द्र कौर के विरूद्ध राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार उक्त प्रकरणों को समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के संभागीय आयुक्त ने आदेश दिए हैं।

——

वन्य जीव सप्ताह के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता

बीकानेर, 4 अक्टूबर। बासठवें वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान मंगलवार को चौथे दिन गीता चिल्ड्रन स्कूल में उच्च प्राथमिक वर्ग में ‘मानव जीवन में वन्यजीवों का महत्त्व एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग में ‘पारिस्थितिकी तंत्र में वन्यजीवों का महत्व’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से सहभागिता की।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक (वन्यजीव) रामनिवास कुमावत, प्रधानाध्यापक श्री धमेन्द्र शर्मा, अध्यापिका स्नेहलता, जन्तुआलय पर्यवेक्षक रामचन्द्र रेगर एवं मनोहरलाल शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता मेें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को कार्यक्रम के अन्तिम दिन समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।

बुधवार को आयोजित होगी

वन्य जीव सप्ताह के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे गीता चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में ‘वन्यजीव एवं पर्यावरण संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया जाएगा।

—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!