इनरव्हील क्लब ने शाले भेट की

img-20161003-wa0086अन्ता :- इनरव्हील क्लब अन्ता की सचिव श्रीमती अंजुम अशफाक की तरफ से क्लब ने एक समारोह आयुजित कर सर्दिया शुरू होने से पहले जरूरत मंद महिलावो को सर्दी से बचने के लिए शाले भेट की इस अवसर पर श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की जरूरत मंद इंसानों की मदद करना ईश्वर का आदेश हे,इस से ईश्वर राजी होता हे चूँकि “नर सेवा ही नारायण सेवा हे “ समाज के हर तबके को सेवा कार्यों में आगे आना चाहिय ,मदद पाने वाली महिलावो में कामगार महिलाये थी १ शाले पाकर महिलावो के चेहरे खिल उठे ,उन्होंने कहा की कम्बल वगेरा तो अक्सर मिलते रहते हे मगर “शाल” तो हमारे हमेशा देनिक जीवन में काम आने वाली वस्तु हे,और देने का जो तरीका क्लब का रहा उस से हम गोरंवित हुए हे १ क्लब अधेय्क्ष तरुण गर्ग ने कहा की क्लब समय समय पर अनेक सेवा कार्य कर रहा हे और आगे भी पीड़ित मानवता के लिए सेवा कार्य जारी रहेगे १ समारोह में क्लब ओ.एस.डी.सीमा गालव , सदस्य श्रीमती राजेश्वरी यादव ,वंदना वर्मा ,ममता महावर ,पूनम हाडा ,गुलशन निसार मोजूद थी १

फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!