पीने के पानी को लेकर प्रदर्षन कर सौंपा ज्ञापन

br3बारां 4 अक्टूबर।
बारां षहर की नगर पालिका काॅलोनी में वार्ड नं. 16 में सुन्दरजी की बगीची, जैन काॅलोनी, सिन्धी काॅलोनी, हरिजन बस्ती में पिछले सप्ताह से जारी पीने के पानी के संकट को लेकर काॅलोनियों का आक्रोष मंगलवार को भी जारी रहा। दोपहर को वार्डवासियों ने पार्शद रानू गोयल की अगुवाई में जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्षन कर एईएन जीपी गोयल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्शद गोयल ने कहा कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी वार्डवासी पेयजल को तरस रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से वार्डवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका काॅलोनी में विभाग द्वारा डाली गई पेयजल लाईन जगह-जगह से लीकेज है तथा जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण काॅलोनी के उपाभोक्ताओं को पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है और काॅलोनी निवासी के पीने के पानी के अभाव में परेषानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में नगर पालिका काॅलोनी में पेयजल लाईन अतिषीघ्र बदलने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि षीघ्र पेयजल व्यवस्था बहाल नहीं और पाईप लाइन की समस्या दूर नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्षन व ज्ञापन देने वालों में निषा मालव, मधु नामा, नीता षर्मा, डाॅ. एके दवे, सीमा गोस्वामी, ईषा मंत्री, गुड्डी, गोरधन समेत वार्डवासी षामिल थे। इस दौरान एईएन गोयल ने प्रदर्षनकारियों को षीघ्र जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त करने का आष्वासन दिया।
फ़िरोज़ खान बारां

error: Content is protected !!