ग्रामीणों का आक्रोश प्रधानाध्यापक के खिलाफ फूट पडा

लोकेश मेनारिया
screenshot_2016-10-04-18-34-39_resizedमेनार।भीण्डर ब्लॉक के भोपाखेडा ग्राम पंचायत के हमेरपुरा गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह आसोलिया के खिलाफ सोमवार को खेरोदा थाना में ग्रामीणों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश प्रधानाध्यापक के खिलाफ फूट पडा।काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय के बाहर सुबह एकत्रित हो गए और बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही रोक दिया।आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय के बाहर ही झाजम डालकर धरने पर बैठ गए और आरोपी प्रधानाध्यापक को हटाने व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की माँग करने लगे।सुचना पर भीण्डर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल अहीर मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश की किन्तु ग्रामीण अपनी मांगो पर अडिग रहे।इस बिच मामले को देखते हुए खेरोदा थाना से ए एस आई मानसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुँचे।ग्रामीणों के आपसी कहासुनी के बाद मामला बिगडता देख अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। भटेवर चोकी से ए एस आई नारायण सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुँचे।बी ई ओ ने अध्यापकों और ग्रामीणों को आमने सामने बिठाकर बयान लिए।ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाने व प्रधानध्यापक को हटाने की मांग पर अड गए।और राजनीतिक कारणों को लेकर आपस में ही उलझ गए। इस बिच अमरपुरा पूर्व सरपंच और भी अशोक जैन भी आ गए । अशोक जैन , बी ई ओ पन्ना लाल अहीर और पुलिसकर्मियों ने प्र अ आसोलिया को हमेरपुरा से हटाने व विद्यालय स्टाफ द्वारा भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन देकर बमुश्किल समझाइश कर मामला को शान्त किया।
यह है मामला –
भीण्डर ब्लॉक के भोपाखेडा ग्राम पंचायत के हमेरपुरा गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह आसोलिया ने गाँव में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता की स्वीकृति लेने जाने के दौरान एस एम सी अध्यक्ष राधेश्याम अहिर सहित ग्रामवासियों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली ग्लोज की तथा अपने स्वयं को शिक्षक नेता बताते हुए राजकार्य में बाधा का झूठे मुकदमे में फंसाने एवं उदयपुर आना जाना बन्द करवा देने की धमकी दी थी । जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।सोमवार को सैकड़ों महिलाएँ और ग्रामीणों ने खेरोदा थाना पहूॅच कर इस आशय की थानाअधिकारी को रिपोर्ट दी तथा मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
जिनमें उप सरपंच कमला बाई अहिर , एस एम सी अध्यक्ष राधेश्याम ,मुकेश चोबिसा ,राजमल अहीर ,नारायण लाल ,सुगना देवी ,लोकेश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।बी ई ओ पन्ना लाल अहिर , अमरपुरा के पूर्व सरपंच अशोक जैन , खेरोदा थाने से पहुँचे ए एस आई मानसिंह , नारायण सिंह आदि प्रधानाध्यापक को अन्यत्र स्थान पर लगाने व विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन देकर समझाइश कर ग्रामीणों को शान्त किया व बच्चों को स्कूल में भिजवाया।
दुसरी ओर प्रधानाध्यापक आसोलिया ने भीण्डर पंचायत समिति के प्रधान पति कुबेर सिंह चावडा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। प्र अ का कहना हे कि मैंने कोई अभद्रता नहीं की मामले की जांच करवा ले सच सामने आ जाएगा।कुछ लोग प्रधान पति के बहकावे में आकर षड्यंत्र रच रहे हैं ।मैं निर्दोष हूँ।
वहीं कुबेर सिंह ने बताया कि मैने कोई अभद्रता नहीं की और न ही जान से मारने की धमकी दी अभद्रता तो आसोलिया ने की । हम तो प्रतियोगिता की स्वीकृति लेने गए थे।
बी ई ओ पन्ना लाल ने बताया कि बच्चों को स्कूल में भेज दिया हैं और ग्रामीणो से समझाइश की हैं।प्रधानाध्यापक को यहाँ से अन्यत्र लगा दिया गया हैं ।

error: Content is protected !!