कलशों में चम्बल का पानी लाई महिलाएं

मुख्यमंत्री का जताया आभार
vasundhara 7उदयपुर/भीलवाड़ा, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का बुधवार को भीलवाड़ा में चम्बल का पानी लाने के लिए वहां की महिलाओं ने अनूठे ढ़ंग से आभार व्यक्त किया। ये महिलाएं कलशों में चम्बल से भीलवाड़ा आए पानी को भरकर उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने भीलवाड़ा की दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर सिर पर चम्बल के पानी से भरे कलश धारण कर मुख्यमंत्री का इस भागीरथी सौगात के लिए अभिनन्दन किया।
करीब 100 महिलाएं माण्डलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के नेतृत्व में आई थीं। जो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आरम्भ होने से पूर्व मुख्यमंत्री से मिलीं। इन सब महिलाओं ने सिर पर कलश रखे हुए थे। महिलाओं ने श्रीमती राजे से कहा कि पानी की समस्या का सामना सबसे ज्यादा हम महिलाओं का करना पड़ता है। खासकर गरीब तबके की महिलाएं कोसों दूर जाकर पानी लाती थीं। आपने महिला होने के नाते हम महिलाओं की पीड़ा को समझा और अपने वादे के मुताबिक चम्बल का पानी भीलवाड़ा लाकर हमारी बहुत बड़ी मांग पूरी की। इस अवसर पर जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी भी उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!