बीकानेर,08 अक्टूबर। छोटी काशी बीकानेर में पहलीबार आशोज नवरात्राी मंे सहस्त्रा कन्या पूजन के साथ शतचण्डी पाठ एवं नवग्रह शान्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन रखा गया है।
टाईगर यूथ क्लब,हैपी क्लब एवं नवरात्रा महोत्सव कमेटी द्वारा जस्सोलाई पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन 108 कन्याओं की पूजन के साथ उनके लिए भोजन,दक्षिणा व फल की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में देवी-देवताओं के पूजन के साथ कन्याओं का भी देवी के रूप में पूजन किया जाता है तथा उनके लिए एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की व्यवस्था भी की जायेगी। ज्योतिषाचार्य मुकेश पुरोहित ने बताया कि इस कार्य को सफलता प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ता व सदस्य अपना पूरा योगदान दे रहे है। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
—-
राजेन्द्र भार्गव