बीकानेर। कर्मचारी वर्ग के हित की मांगें लंबित रहने पर रोष में आए कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आन्दोलन की चेतावनी दी है। मांगों और समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित ने की। विनय थानवी ने बताया कि जिन प्रमुख मुद्दों पर मंथन किया गया उनमें ये शामिल हैं :-
1. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ के प्रदेष प्रचार मंत्री विनय थानवी द्वारा मैन विद मशीन आॅपरेटर्स का लम्बे समय से बकाया चल रहे वेतन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा करवाने एवं मेडिकल काॅलेज के अधीन विभिन्न योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर्स की सेवाओं के बीच से ठेका प्रथा समाप्त करते हुए सीधे आरएमआरएस के माध्यम से लेने और घोषणा पत्र के पेज संख्या 37 व बिन्दु संख्या 5 में किये गये वादे के अनुसार कप्म्यूटर आॅपरेटर हेतु स्थायीकरण की नीति लाने की बात रखी गई।
2. एनआरएचएम में कार्यरत लेखाकार, कम्प्युटर आॅपरेटर, ब्लाॅक एवं पीएचसी आषा सुपरवाइजर फेसिलेटर, एवं बीपीएम को घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) के अनुसार नियमित करने एवं माननीय उच्च न्यायलय के आदेषानुसार वेतन विसंगति को दूर करते हुए वेतन पुर्ननिर्धारण करने बात एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मे कार्यरत महिला पर्यवेक्षक, आंगन बाडी कार्यकर्ता आषा सहयोगिनी , साथिन एवं कार्यकर्ता के वेतन विसंगति को दूर करने एवं घोषण पत्र के अनुसार नियमित करने तथा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना मे कार्यरत कम्प्युटर आॅपरेटर (मैन विथ मषीन) इत्यादि को आरएमआरएस के अधीन करने एवं बकाया वेतन दिलवाने हेतु घोषणा पत्र के अनुसार स्थाईकरण करने के मुद्दों पर चर्चा की गई ।
3. महिला एवं बाल विकास विभाग कमी प्रदेष महामंत्री मनजीत कौर ने कहा कि सरकार महिला पर्यवेक्षक की वेतन विसंगति को दूर करे एवं विभाग मे कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी साथिन का न्यूनतम मानेदय को 1000/किया जाये एवे घोषणा पत्र के अनुसार नियमितिकरणकी कार्यवाही प्रारम्भ की जावे ।
बैठक मे एनआरएचएम प्रबन्धकीय कार्मिक महासंघ के प्रदेष सचिव किशोर व्यास एवं प्रदेष प्रवक्ता मनीष देराश्री ने बताया कि राज्य-सरकार के गठन के लगभग 3 वर्ष हो गये है सरकार से हमारा आग्रह है कि घोषणा पत्र के अनुसार कार्यवाही करे । व्यास ने कहा कि वर्तमान में संयुक्त संघर्ष करने हेतु महासंघ एकीकृत के नेतृत्व मे चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा की जावेग।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि महासंघ के बैनर तले इन मुद्दो पर संयुक्त संघर्ष किया जावेगा । आन्देालन के प्रथम चरण मे सभी जिला मुख्यालयों से मुख्यमंत्री के नाम सम्बन्धित जिला कलेक्टर काे ज्ञापन दिया जायेगा । फिर प्रभारी मंत्रियो का घेराव किया जावेगा । इसके अलावा मंत्री मण्डलीय उपसमिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का घेराव, जिला मुख्यालओं पर धरना एवं राज्य-विधानसभा का विधानसभा सत्र के दौरान घेराव किया जायेगा ।
– मोहन थानवी