फ़िरोज़ खान
बारां, 12 अक्टूबर। परिवहन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री बाबूलाल वर्मा गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि प्रातः 11 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रभारी मंत्री विभागवार विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। सभी जिला स्तरीय अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात सायंकाल 5 बजे परिवहन एवं रोजवेज के अधिकारियों के साथ अगल से बैठक लेंगे। शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों का उद्घाटन कर अभियान की जिले में शुरुआत करेंगे।