राजकीय सम्मान के साथ किया स्वतंत्राता सेनानी का अंतिम संस्कार

freedom-fighter-1बीकानेर, 18 अक्टूबर। स्वतंत्राता सेनानी श्री झंवर लाल हर्ष का मंगलवार प्रातः भाटोलाई स्थित श्मशान गृह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्रा राकेश हर्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इससे पहले उनकी पार्थिव देह को भाटोलाई स्थित आवास के बाहर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां उनकी पार्थिव देह पर तिरंगे से ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। संभागीय आयुक्त सुवालाल, महानिरीक्षक (पुलिस) बिपिन कुमार पांडे एवं जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने उनकी देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नाजिम अली, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, तहसीलदार अशोक खत्राी, नयाशहर थानाधिकारी महेन्द्र दत्त सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं स्वतंत्राता सेनानी सत्यनारायण हर्ष, पार्षद शिवकुमार रंगा, पार्षद नरेश जोशी, जिया उर रहमान आरिफ, यशपाल गहलोत, श्रीलाल व्यास सहित अनेक जनप्रनिनिधियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
यहां से उनकी अंतिम यात्रा, पास ही स्थित श्मशान गृह पहुंची। जहां पुलिस गार्ड द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से भावभीनी विदाई दी।
—–
बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्राी
बीकानेर, 18 अक्टूबर। केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलात राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को प्रातः 9 बजे सांसद सेवा केन्द्र में आमजन की समस्याएं सुनेंगे। प्रातः 10ः30 बजे रोटरी भवन में राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कार समारोह के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दोपहर 1 बजे रानी बाजार स्थित बीकानेर हाऊस में सेठ भैंरूदान सेठिया विशेष आवरण लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शिलान्यास एवं सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे तथा सायं 3ः30 बजे पत्राकार नवीन शर्मा के जेएनवी कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
——
संभाग स्तरीय बैठकों में होगी बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा
बीकानेर, 18 अक्टूबर। सताइस अक्टूबर को विभिन्न चरणों में आयोजित बैठकों में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की संभाग स्तरीय समीक्षा की जाएगी।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित में प्रातः 10ः30 बजे होने वाली बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा की जाएगी। इसमें सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य, पीबीएम अधीक्षक, एनआरएचएम के प्रतिनिधि, अतिरिकत मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता संपदा सानिवि तथा अधीक्षण अभियंता नेशनल हाईवे अथॉरिटी मौजूद रहेंगे। दूसरे दौर में दोपहर 2ः15 बजे होने वाली बैठक में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रगति की समीक्षा होगी। इसमें जोधपुर डिस्कॉम के जोनल मुख्य अभियंता तथा पीएचइडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मौजूद रहेंगे।
तीसरे चरण की बैठक में आईजीएनपी, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यान विभाग की बजट संबंधी घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी। इसमें मुख्य अभियंता आईजीएनपी, मुख्य अभियंता जल संसाधन (उत्तर) हनुमानगढ़ तथा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) बीकानेर एवं श्रीगंगानगर मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!