कालाबाजारी के लिये ले जा रहे गेंहू पकड़े

img-20161019-wa0083बारां 19 अक्टूबर । बारां जिले के शाहाबाद ब्लॉक के संदोकड़ा ग्राम पंचायत के गांव पुरैनी स्कूल से 22 कट्टे गेंहू के डीलर के पास जा रहे थे, देवरी के रास्ते होकर तो गांव के कुछ लोगों ने जीप को पकड़ लिया और उच्च अधिकारियों को सुचना कर दी । जानकारी के अनुसार जीप mp088787 को मुसरेडी के डीलर महेश शर्मा का छोटा भाई लेकर जा रहा था ।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनी में डीलर का भाई दिनेश शर्मा अध्यापक के पद पर कार्यरत है । मौके पर पहुंचे रसद विभाग के इंस्पेक्टर शंकर लाल ने बताया कि गेंहू के कट्टे को स्कूल में ही रखवा दिया है । और मामले की जाँच की जा रही है । अभी अधिकारी यह नही बता पा रहे है कि जो गेंहू के कट्टे पकड़े गए है, वह किस विभाग के है । अधिकारियो ने मामला जाँच कहकर टाल दिया है । वहीँ कार्यवाह जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बारां सरोज दिशित ने बताता की विभाग की और से दोनों ब्लॉक के एबीओ को मौके पर भेजा है , सत्यापन के लिये जाँच दल गठित कर दिया है । जाँच आने पर उक्त दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी । वहीँ में खुद भी गुरुवार को मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लूंगा । ज्ञात रहे की पुरैनी के लोगो ने 4 अक्टूबर को जिला कलेक्टर बारां के पास डीलर द्वारा राशन सामग्री नही मिलने शिकायत की थी । उसके बाद भी इनको सामग्री नही दी गयी और आज डीलर महेश शर्मा के भाई जीप में गेंहू भरकर ले जा रहा था । जिसको रंगे हाथों लोगो ने पकड़ लिया और गाड़ी को तिलगँवा में खड़ी करवा दी ।
फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!