बीकानेर, 19 अक्टूबर। केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि स्वर्गीय भैरोंदान सेठिया समाज सुधारक, दूरदर्शी व दानवीर थे। उन्होंने कला व संस्कृति की रक्षा के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया।
केन्द्रीय मंत्रा बुधवार को रानीबाजार स्थित बीकानेर हाउस में आयोजित, श्री भैरोंदान सेठिया विशेष आवरण सह विशेष निरूपण लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम भारतीय डाक विभाग के राजस्थान परिमंडल के तहत हुआ। केन्द्रीय मंत्रा ने कहा कि सेठिया ने बीकानेर में शिक्षण संस्थान, पुस्तकालयों आदि की स्थापना कर शिक्षा की जोत जलाई। उन्होंने महिला सशक्तीकरण व कला-साहित्य सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया। उनके द्वारा स्थापित एवं पोषित अनेक संस्थाएं आज भी सक्रिय हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम सेठिया के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा करें।
केन्द्रीय मंत्रा ने कहा कि देश में पर्यावरण रक्षा की महान् परम्परा है। स्टॉकहोम में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में जाम्भोजी महाराज के पर्यावरण रक्षा की दिशा में किए गए योगदान को याद किया गया। उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के और निकट जाएं तथा कार्बन एमीशन को कम करने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्रा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि भैरोंदान सेठिया ने बीकानेर के विकास में प्रभावी योगदान दिया। उनके द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को आज भी याद किया जाता है। हमें उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। बीकानेर मंडल के डाक विभाग अधीक्षक एस. एस. शेखावत ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, नोखा के पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, चेतन सेठिया, मोहन सुराणा, जनार्दन कल्ला, प्रकाश पुगलिया, नरेश चुग सरला देवी पुगलिया मौजूद थे। दिल्ली के ललित नाहटा ने बीकानेर के भामाशाहों, दानवीरों तथा भांडाशाह जैन मंदिर आदि के डाक विभाग की ओर से जारी विशेष आवरण व विरुपण के बारे में बताया। समारोह में निर्मला सेठिया, नोखा के इंद्रचंद बैद ने स्वर्गीय भैरोंदान सेठिया की ओर से किए गए सामाजिक, शैक्षणिक उत्थान के कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत सिंघवी ने किया तथा रितिक सेठिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
—— मोहन थानवी
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/08/Arjun.jpg)