शाहाबाद के वार्ड में गंदगी का साम्राज्य

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 20अक्टूबर। बारां जिले के शाहाबाद कस्बे के वार्ड5 में गन्दगी के ढेर, कीचड़, से भरी नालियां आम बात है। जहां स्वच्छता के चल रहे अभियान वहीँ की जनता है परेशान। तमाम अधिकारी गांव-गांव घर-घर में जाकर स्वच्छता अभियान का ढिढोरा पीट रहें हैं। वहीं शाहाबाद में गन्दगी से सटे पड़े कस्बे में कोई ध्यान नहीं है। जबकि इस वार्ड से कई बार अवगत करा चुकें हैं । लेकिन अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया। जबकि इस नरिया मोहल्ला से पुरे कस्बे का गन्दा पानी नालियों द्वारा निकास है। जिनकी चौड़ाई कम होने से गन्दा पानी पूरे रोड पर फेलजाता है। और नालियां भर जाती हैं मलबे से जिसेसे मच्छरों का होना स्वभाविक है।सूरजपोल दरवाजे की गली जिसमें अभी तक कोई काम नहीं हुआ। जो कीचड़ से भरी पड़ी है। कोई सफाई नहीं।वहीं विजयसिंह राजपूत के आगे व दौलत राठौर के घर के सामने रास्ते का कोई काम नहीं हुआ जहां कीचड़ गन्दगी भरी पड़ी है।ओमप्रकाश हरिजन की गली जहां कोई काम नहीं हुआ।ग्रामपंचायत द्वारा मेन बाजार में नियमित सफाई करवाई जाती। लेकिन गलियों में कोई कर्मी सफाई करने नही आता। जबकि बाजार में नालियां सफाई भी करवाई जाती रहीं हैं । ये भेदपूर्णनिति अपनाई जा रही है। सफाई बाजार में ही क्यों गलियों में क्यों नहीं जबकि अभी बाजार में नालियों का मलबा निकाल दिया गया वहीँ वार्ड 5 आज भी गन्दगी का आलम जमां है। स्वच्छता अभियान का ढोल बजाकर ढिंढोरा पीटने वाले अधिकारीयों की पोल खोलता ये कीचड़ मलबा क्या यही स्वच्छता अभियान है। सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाकर। क्या यही टारगेट है।
जबकि पूरे कस्बे का बारिश का पानी का निकास भी यही रास्ता है। वार्ड पंच के माध्यम से भी कई बार अवगत करवाया जा चूका है। बरसात में धानगिरि पहाड़ का पूरा पानी आने से घरों में 3से4 फिट तक भर जाता है। जिसकी जानकारी लेना भी उचित नहीं समझा। शाहाबाद सरपंच ने बताया की सफाई करवा दी जायगी।

error: Content is protected !!