धुल खा रही लाखों की सोनोग्राफी मशीन,चिकित्सा विभाग सो रहा चैन की नींद

img-20161021-wa0042भीलवाड़ा 22 अक्टूबर ः राजकीय चिकित्सालय मे वर्षों से सोनोग्राफी मशीन धुल खा रही है जनता को सोनोग्राफी के लिये देवली,कोटा या शाहपुरा,भीलवाड़ा जाना पड़ता हैं।जबकि यहाँ कार्यरत डा.अमित गृप्ता रेडियोलॉजीस्ट हैं। फिर भी विभाग की उदासीनता के चलते जनता को दुसरे शहरों मे जा कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
डाक्टर गृप्ता से हलचल की टीम ने जानकारी मांगी तो डाक्टर ने बताया की सोनोग्राफी मशीन को चालू करने के लिये जिला कलेक्टर से अनुमति के लिये फाइल को सीएमएचओ भीलवाड़ा को भेज दी गयी है। अनुमति मिलते ही सोनोग्राफी मशीन चालू की जायेगी।

आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!