मेनार।आपको जानकर अजीब लगा होता लेकिन बिलकुल सत्य है। राजस्थान के उदयपुर जिले की भींडर पंचायत समिती के बड़गांव में विगत 4 वर्षो से एक निजी विद्यालय सुकुमालनंदी उच्च प्राथमिक स्कूल चल रहा है। जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियो को नाम मात्र शुल्क या नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। साथ ही विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियो को प्रतिवर्ष नि:शुल्क किताबे ,कॉपिया ,बैग, यूनिफॉर्म, टिफिन ,शूज ,मोज़े ,डायरी स्टेशनरी दी जाती है। साथ ही वर्ष में 1 बार पिकनिक फ्री। इसके साथ ही विद्यालय में विशेष रूप से धार्मिक आयोजन रख कर शिक्षा के साथ संस्कारो पर विशेष ध्यान। विद्यालय के धार्मिक और समाजसेवा के विशेष उत्कृष्ट कार्यो से संस्थाप्रधान अनिल स्वर्णकार का दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर ,ग्राम पंचायत स्तर और जैन समाज के लगभग 30 बड़े मंचो पर सम्मान भी हुआ है।दिगम्बर जैन आचार्य सुकुमालनंदी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ कई धार्मिक और समाज सेवा सहित जन जागरूकता के विशेष कार्य किये जा रहे है।अनिल स्वर्णकार ने हमारे संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि वर्तमान में 116 विद्यार्थी कक्षा नर्सरी से आठवी तक अध्यन्नरत है। ज्यादातर विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारो से है।
लोकेश मेनारिया