बाड़मेर। बाड़मेर जिला सभा के निर्देषानुसार दिनांक 24.10.2016 को माहेष्वरी पंचायत भवन में तहसील कमेटी सत्र 2016 का गठन हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें पर्यवेक्षक बद्रीप्रसाद शारदा चुनाव अधिकारी रमेष डागरा, मोहनलाल राठी, अखिल भारतीय माहेष्वरी महासभा सदस्य, विषेष रूप से उपस्थित थे। जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद के लिए हुकमीचंद डागा, सचिव कैलाष राठी, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, उपाध्यक्ष चमनलाल शारदा, संगठन मंत्री महेष मूथा, संयुक्त सचिव अर्जुन सांझीरा, सदस्य राकेष भूतड़ा, प्रेम प्रकाष राठी, अरविन्द तापड़िया, शंकरलाल शारदा, ओमप्रकाष राठी, कान्तीलाल केला चुने गये। चुनाव अधिकारी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कैलाष राठी
सचिव
बाड़मेर तहसील माहेष्वरी सभा
बाड़मेर
मो. – 9414242676