अखिल भारतीय मांड समारोह का फोल्डर विमोचन

Jpegबीकानेर 28 अक्टूबर। मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई की स्मृति में 2 व 3 नवम्बर को बीकानेर में होने वाले 24 वें अखिल भारतीय मांड समारोह के फोल्डर का विमोचन शुक्रवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया गया।
विमोचन स्व जिलाई बाई की पुत्रवधु श्रीमती रजिया बेगम तथा परिवार ने किया। अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक निदेशक डा अजीज अहमद सुलेमानी जी ने बताया कि मांड समारोह में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, पश्चिमम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी,नई दिल्ली, अनुराग कला केन्द्र तथा श्रीसंगीत भारती बीकानेर के सहयोग से प्रमुख मांड गायक कलाकार स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगे।
कार्यकम में चूरू के वरिष्ठ तबलावादक पं कृष्णानन्द व्यास का सम्मान किया जायेगा ।
प्रतियोगिता होगी व विजेता कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रातः 8.00 बजे स्व जिलाई बाई के मजार पर पुष्पांजलि एंव अन्य कार्यक्रम होंगे।

— मोहन थानवी

error: Content is protected !!