स्नेह मिलन कार्यक्रम में निर्धन बालक को लिया गोद

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 1 नवम्बर । आदर्श विद्या मंदिर में दीपावली के पावन पर्व पर पुरातन छात्र छात्रओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अथिति व्यख्याता किशन सिंह हाड़ा व् अध्यष्यता पत्रकार श्याम मनोहर नागर ने की । प्रधानाचार्य राकेश कुमार गौतम ने विद्या भारती का परिचय तथा स्नेह मिलन कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की । मुख्य अथिति किशन सिंह हाड़ा ने पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों से प्राप्त संस्कारों व् श्रेष्ठ शिक्षा से ही सुनागरिक तैयार होते है । गांव विद्यालय व् देश का नाम रोशन करते है । वहीँ पुरातन छात्र चंद्रप्रकाश गर्ग पुत्र सत्यनारायण गर्ग ने एक निर्धन छात्र को गोद लेकर सत्र 2016-17 की शिक्षण शुल्क जमा की । वहीँ इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम के समापन पर पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नागर ने सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन आचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने किया ।

error: Content is protected !!