भंवरा सिया चौराहे पर की हाई मास्क लाइट की मांग

menar-news-संजय मेघवाल-
मेनार। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरौली के भवरासिया चोराहे पर आये दिन शाम डलते ही पूरा मुख़्य मार्ग सुनसान हो जाने से कई बार राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । प्राप्त जनकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दरोली का यह मुख्य चौराहा है। जहां पर 25 गांव का सीधा-सीधा जुड़ाव होता है। साथ ही नेशनल हाईवे76 से सीधा जुड़ाव होने की वजह से दिन रात राहगीरों का और संसाधनों का आना जाना लगा रहता है लेकिन शाम ढलते ही इस मुख्य भरसिया चोराहे पर वीराना छा जाता है। जिसके कारण कई महिलाओ एवम् आम राहगीरों को परेशनियो का सामना उठाना पड़ता हे । साथ ही शाम को उदयपुर से मोड़ी ,बठेडा लक्षमणपुरा आने वाले रात के मुसाफिरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।साथ ही यह मार्ग मोड़ी वाया अडिंदा से कुराबड़ का मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल होने की वजह से कई बार चोटिल भी हो चुके हे । इस मुख्य मार्ग पर निकटवर्ती अडिंदा में जैन धर्म का मुख्य तीर्थ स्थल पार्श्व नाथ का अद्वितीय दार्शनिक स्थल है जहां संभाग हि नहीं अपितु राज्य भर के दार्शनिक आते हे। ऎसे में खस्ताहाल रास्ता एवं अंधकार युक्त चोराहा बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है ।साथ ही प्रशासन की उदासीनता को भी साफ जलकता है। कुंथद्वार के पास नालियो का कीचड़ एवं गंदा पानी भरा रहने से राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय चलते कोई व्यवस्था नही की गयी तो राहगिरो के साथ यहाँ की जनता को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। अतः पंचायत से यहाँ क्षेत्रवासियों ने शीघ्र ही हाई मास्क लाइट की मांग की है।

error: Content is protected !!