संजय मेघवाल मेनार। उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के करणपुर गांव के तालाब में बुधवार शाम को अज्ञात महिला का पानी में डूबा हुआ शव प्राप्त हुआ। वल्लभनगर ci घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि बुधवार शाम को निकटवर्ती करणपुर से मिली सूचना के अनुसार किसी महिला का शव पानी में डूबने से मौत बताया गया है ।प्रथम दृश्यता में मौत का कारण पैर फिसलने से एवं पानी में डूबने से हुआ है शव को मुर्दाघर रखवाया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है संदिग्ध अवस्था में हुई इस अज्ञात महिला की मौत से क्षेत्र वासी सकते में है । महिला के एक हाथ पर दुर्गा नाम लिखा हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
