बीकानेर के कार्डियक सर्जन डॉ. अरूण गोयल को मिला स्वर्ण पुरस्कार

dr-arun-goyalबीकानेर, 4 नवम्बर। बीकानेर मूल के नई दिल्ली फोर्टिस एस्कोटर््स हार्ट इंस्टीट्यूट में कार्यरत डॉ. अरूण गोयल को संसथान की ओर से उनकी 20 वर्षो से अधिक सेवाओं के लिए गोल्ड मैडल अवार्ड से सम्मानित किया गया । डॉ. गोयल ने अपनी एम.बी.बी.एस व एम.एस. बीकानेर के एस.पी. मेडिकल कॉलेज से की है। इसके पश्चात एम.सी.एच. लखनऊ से एवं फैलोशिप स्वीडन व आस्ट्रेलिया से की है। डॉ. अरूण गोयल को फोर्टिस एस्कोटर््स हार्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली की तरफ से डॉ. गोयल ने भारत के कई राज्यों और पड़ोसी देशों में फोर्टिस एस्कोर्र्ट्स अस्पतालों में कॉडियक सर्जरी प्रारम्भ करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। डॉ. गोयल वर्तमान में दुबई के नजदीक रैंक हॉस्पिटल जो कि फोर्टिस एस्कोटर््स (दिल्ली) का अर्न्तराष्ट्रीय कार्डियक साइन्स का सहभागिता अस्पताल है, हैड ऑफ कार्डियक साइन्स की तरह कार्यरत है।

error: Content is protected !!