रामदेवरा में रामकथा, मुरारी बापू कर रहे हैं कथा वाचन

morari bapu 1गोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा जैसलमेर जिले के रामदेवरा में आयोजित की जा रही सन्त मुरारी बापू की रामकथा को सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
पूरे पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों से लगातार श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला जारी है।
रामकथा सुनने के लिए रविवार को राजस्थान सरकार के विधि राज्यमंत्री अर्जुन गर्ग और भाजपा नेता जितेंद्र लोढ़ा भी पहुंचे हैं।
इनका मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल ने स्वागत किया।
रामकथा में रविवार को संत मुरारी बापू ने कहा कि रामकथा सुनने से हर तरह के पाप धुल जाते हैं।
इस मौके पर मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल ने कहा कि रामकथा जैसे धार्मिक आयोजन करने के बाद दिल से सुकून मिलता है।
उल्लेखनीय है कि रामदेवरा में शनिवार से रामकथा शुरू हुई है और इसमें हजारों श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं।
रामकथा से पहले कथावाचक मुरारी बापू ने रामदेवरा पहुंचने पर आयोजनकर्ता मदन पालीवाल की ओर से उनका स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्थानीय विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व विधायक शाले मोहम्मद, सांगसिंह भाटी सहित कई स्थानीय राजनेताओं ने कथावाचक संत मुरारी बापू का कथा स्थली पर पहुंचकर उनका स्वागत किया ।

error: Content is protected !!