एसडीपीआई ने अंता में रैली व प्रदर्षन किया, सौंपा ज्ञापन

फ़िरोज़ खान

br5br6बारां । सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की ओर से षहर काजी जमील अहमद की अगुवाई में भोपाल में हुए एनकांउटर के विरोध में मंगलवार को अंता कस्बे में रेली निकालकर प्रदर्षन किया। इसके बाद एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए इसमें षामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राश्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बताया कि सभी कार्यकर्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में एकत्रित हुए। जहां से हाथों में तख्तियां व झंडे लिए नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्षन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव फिरोज अंसारी व सचिव अलीम मंसूरी ने बताया कि ज्ञापन में पार्टी ने भोपाल एनकांटर की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज से जांच कराई जाए। साथ ही मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री व जेल प्रषासन को बर्खास्त किया जाए। साथ ही इसमें मरने वालों को 50-50 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाए। वहीं फर्जी एनकांटर करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। नगर महासचिव अष्फाक खान ने बताया कि प्रदर्षन करने व ज्ञापन देने वालों में प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य हाजी सलाम, नेषनल कोर्डिनेटर सादिक सर्राफ, फिरोज अंसारी, अलीम मंसूरी, नयूम उस्ताद, जावेद रिजवी, अंसीद हाजी, फारूख भाई, हाफीज लुकमान, नफीस, असलम मंसूरी, साबीर मंसूरी, जहीद टेलर्स, इरष्खाद, गांधी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग षामिल थे।

error: Content is protected !!