मेनार।
उदयपुर के सेक्टर 11 में श्रमणाचार्य विमद सागरजी महाराज का 40 वा अवतरण दिवस विविध धार्मिक अनुष्ठानो के साथ मनाया गया ।प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि सेक्टर 11 के आदिनाथ भवन में दोपहर 2 बजे आयोजित जन्मजयंती समारोह के प्रारम्भ में मङ्गलाचरण दीप प्रज्वलन हुआ। 40 वे जन्मजयन्ती के उपलक्ष में आचार्य श्री का नरेंद्रपाल – सुशीलादेवी कोटडिया सहित 40 परिवारो द्वारा पाद प्रक्षालन और सुशीला देवी किकावत सहित 40 परिवारो द्वारा आचार्य श्री को शास्त्र भेंट किया गया।आचार्य श्री की 40 दीपो से आरती आदिनाथ महिला मण्डल द्वारा की गयी। विधानाचार्य पण्डित ऋषभ जैन नागपुर के कुशल निर्देशन और संगीतकार संजय एंड पार्टी भोपाल के भक्तिमय स्वरलहरियों के साथ आचार्य श्री का गुरुभक्तों द्वारा अष्टद्रव्य से पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री विमद सागर महाराज द्वारा लिखित सोलह कारण भावना भाग 15 का विमोचन रतनपाल वेडा ,भूपेंद्र भोगावत, भूपेंद्र भोजावत ने किया ।कार्यक्रम में कोटा जयपुर अजमेर मकराना औरंगाबाद शाहीगढ़ उज्जैन नांदेड नरसिंगपुर सुसनेर पिड़ावा झालावाड़ झाँसी बाराबंकी सहित कई स्थानों के सैकड़ो गुरुभक्त मौजूद थे। कार्यक्रम में आचार्य श्री के गृहस्थ पिता शीलचन्द जैन और माता सुशीलादेवी का जैन समाज द्वारा विशेष सम्मान किया गया। समारोह में समाज अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी वर्षायोग समिती अध्यक्ष जयन्ती लाल रजावत, संयोजक भँवरलाल मुंडलियां सहित सैकड़ो समाजजन मौजूद थे।
