राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने नोटबंदी के बाद आम जनता की परेशानियाँ बदस्तूर जारी रहने पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की हैं। आरिफ ने कहा कि नोटबंदी के पाँच दिन बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हैं बल्कि स्थिति और भी बिगड़ती जा रही हैं।
आरिफ ने केंद्र सरकार पर बिना किसी पूर्व तैयारी के नोटबंदी की घोषणा का आरोप लगते हुए कहा कि सरकार को बैंको व एटीएम मशीनों में पर्याप्त नगदी की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए थी व ऐसे उपाय करने चाहिए थे जिससे देश में अफरा-तफरी के हालात पैदा न हो सके।
आरिफ ने कहा कि बैंको के आगे लम्बी कतारे लगी हैं, एटीएम मशीने लगभग टप पड़ी हैं।नगदी की कमी का असर रोजमर्रा के लेन-देन एवं ख़रीद-बिक्री पर पड़ा हैं।देश के अनेक क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाएं संतोषजनक नहीं हैं।