आखिर कब सुधरेंगे मेनार डाकबंगले चौराहा के हालात

आए दिन हो रहे हादसे पर प्रशासन मौन ।

डाकबंगला चौराहे पर हादसे के बाद बीच सड़क पर पलटा ट्रक।
डाकबंगला चौराहे पर हादसे के बाद बीच सड़क पर पलटा ट्रक।
मेनार। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाइवे 76 पर स्थित गांव मेनार का डाक बंगला चौराहा कई लंबे समय से मौत का कुआं बना हुआ है। लेकिन प्रशासन चीर निद्रा में सो रहा है ।कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी मुख्य चौराहे पर मोड होने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाने से प्रशासन की अकर्मण्यता साफ झलकती है ।लेकिन इसे प्रशासन के चलते मेनार डाक बंगले पर आए दिन हो रहे हादसे कई बार जान ले चुकी हैं ऐसा ही वाकया रविवार शाम को मेनार डाक बंगले पर बीच चौराहे पर हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 76 पर मेनार डाकबंगला चौराहे पर रविवार शाम को ट्रेलर पलट गया गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई घटना करीब शाम 5:00 बजे की है ।चित्तौड़ की ओर से आ रहे ट्रेलर के आगे-आगे रोडवेज बस चल रही थी यहां डाक बंगले के पास जैसे ही रोडवेज बस की रफ्तार धीमी हुई पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने साइड लेने के प्रयास से दोनों रोड के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया एवं अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर रोड के बीच पलट गया हादसा इतना गंभीर था की ट्रेलर का केबिन अलग हो गया लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर मांगीलाल मीणा एवं खलासी विकास को मामूली चोटें आई ट्रेलर में रखें चावल के बैग बिखर गए अचानक हुए इस हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ गए हादसे के करीब 1 घंटे तक रोड जाम रहा सूचना पर खेरोदा थाने से नारायण सिंह मय जाप्ता पहुंचे और यातायात बहाल करवाया
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष =
आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद भी प्रशासन की ओर से मुख्य चौराहे पर दोनों सड़कों के बीच में एकदम उत्तराव् होने के कारण एवं चित्तौड़ से उदयपुर वाले मार्ग पर वाले मार्ग पर इस चौराहे पर मोड होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके है जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है । साथ ही ऐसे समय में मेनार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रॉमा की कोई व्यवस्था ना होने से हादसों में गंभीर घायलों को उदयपुर ले जाने के अलावा कोई और उपाय नहीं होता है जिसे कई बार बीच घायल राह में ही दम तोड़ देते हैं । ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रॉमा सेंटर की मांग की है ।

error: Content is protected !!