संजय मेघवाल मेनार।
रात्रि में खेत में पाणत के दौरान सर्पदंश से महिला किसान की मौत। मेनार। लंबे समय से बिजली विभाग को दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग के बावजूद भी अनदेखी से विभाग की लापरवाही का दंश किसानों को झेलना पड़ रहा है। जिसके चलते हैं उनकी जान का भी खतरा हमेशा रहता है। कई बार बिजली विभाग प्रशासन को चेताने के बावजूद भी दिन में तीन फेज के संबंध में कोई ठोस कदम न उठाने से किसान हादसों के शिकार हो रहे है। ऐसा ही वाकया भींडर पंचायत समिति क़े ग्राम पंचायत वरणी के किया खेड़ा गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को थ्री फेज बिजली देने की वजह से रात को पाणत करने के दौरान कियाखेड़ा गांव की ही लोगरी पति प्रेमा भील की सर्पदंश से मौके पर ही मौत हो गई ।जिसको लेकर प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा ,भेरू लाल जाट,रामलाल जाट वार्डपंच ,वरणी के पूर्व सरपंच बंशी लाल गुर्जर ,अमरपुरा खालसा सरपंच अशोक कुमार जैन,के साथ ही ग्राम वासी भीण्डर सामुदायिक हॉस्पिटल पहुंचे । जहां चिकित्स्को ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही डॉक्टर पंकज आमेटा ने पोस्ट मार्टम किया एवम् शव को परिजनों को सौप दिया। पोस्टमार्टम में महिला की मौत का कारण कोबरा सांप द्वारा 5 डंक मारना पाया गया ।
विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
विभाग की लापरवाही की वजह से हुए इस हादसे से ग्रामीणों में काफी रोष व्यक्त किया । साथ ही गांववासियो ने मृतका लोगरि बाई भील के शव को विधुत विभाग के बहार जलाने की जिद पर अड़े रहे। जहाँ प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा और नेताओं ने ग्राम वासियो को समजाकर लाश कियाखेड़ा भिजवाई गई । ऐसी स्थिति को देखकर ग्रामीण एवं किसानों में है जबरदस्त रोष व्याप्त है साथ ही युवा नेता कुबेर सिंह चावड़ा ने परिवार वालों को ढाढस बंधाया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही भीण्डर में विधुत विभाग के खिलाफ 25 तारीख तक विशाल धरना देकर बिजली दिन में देने की मांग की जायेगी ।ऐसा नहीं होने पर किसानों द्वारा चक्का जाम के साथ उग्र आंदोलन करने की बात कही।साथ हि मृतका लोगरी बाई को कृषि मंडी के तहत 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या किसान की जान सिर्फ आर्थिक सहायता से ही पूरी हो जाएगी क्या?