फ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 15 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने मंगलवार को अंता पंचायत समिति क्षेत्र की बमूलिया माताजी पंचायत मुख्यालय का भ्रमण कर उपस्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मंजू दाधीच, उपखंड अधिकारी रविन्द्र शर्मा, बीडीओ हरीश मीणा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।बमूलिया माताजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों के ठहराव सुनिश्चित करने एवं सफाई के निर्देश दिए। साथ ही पोषाहार के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों के ग्रोथ चार्ट, वेइंग मशीन आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के स्तर को परखा। उन्होंने अध्यापकों को बच्चों के शैक्षणिक स्तर में आगे बढ़ाने, विद्यालय भवन की छतों की सफाई के निर्देश दिए वहीं पानी की टंकी व पोषाहार आदि का अवलोकन किया और बालकों के लिए टायलेट बनाए जाने के निर्देश दिए। उपस्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की जांच की तथा अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सभी ग्रामीणों से घरों में शौचालयों का निर्माण करवाकर उनका उपयोग आवश्यक रूप से करने को कहा। साथ ही खुले में शौच जाने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि शौचालयों का उपयोग नहीं होने की स्थिति में योजनाओं का लाभ व सुविधाएं प्राप्त होने में ग्रामीणों को कठिनाई भी हो सकती है। जिला कलक्टर ने विभिन्न समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरितता के साथ सभी मामलों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरणों के निस्तारण का रिकार्ड आवश्यक रूप से संधारण करने को कहा।
