बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की शत्-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित हो

budget-meetingबीकानेर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व निर्देशों की शत्-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा इस सम्बन्ध में करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए, प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीकरणीमाता पैनोरमा भवन की छत, बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व शेष निर्माण कार्य प्रगति पर है। श्रीनागणेचेजी मंदिर में 35 लाख रूपये व्यय कर मंदिर की सीढ़ियां, रेम्प आदि का कार्य प्रगति पर है। जेवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि शहर में विभिन्न श्रेणियों की 33 केवी की 27 किलोमीटर, 11 केवी की 87.3 किलोमीटर, एलटी लाईन 35.7 किलोमीटर सहित कुल 150 किलोमीटर भूमिगत लाइन बिछाई जा चुकी है। शहर में 33/11 केवी के नये सब स्टेशनों के निर्माण के तहत 7 सब स्टेशनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। पांचू, शेरेरा व छतरगढ़ में 132 केवी जीएसएस का कार्य पूर्ण हो चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम अर्जुनसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु स्वीकृति जारी कर यहां स्थाई चिकित्सक लगा दिया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कुल 54 डिग्गियों में से 36 की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है व 18 का कार्य प्रगति पर है व 6 योजनाओं पर रेपिड ग्रेविटी फिल्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शहर की जल आपूर्ति की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 29 करोड़ रूपए व्यय किए गए हैं। राजस्व, उपनिवेशन विभाग द्वारा सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि आरक्षण के प्रस्तावों, विनिमय के चिन्हित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया गया है। खेल विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 1.78 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। स्टेडियम व साइकिल वैलोड्रॉम कॉम्पलेक्स के विकास के लिए संचालन समिति का गठन किया जा चुका है।
बैठक के दौरान बताया गया कि नगर विकास न्यास द्वारा शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में पौधारोपण व लैण्ड स्केपिंग का कार्य करवाया गया है। हैरिटेज वॉक, सूरसागर, रविन्द्र रंगमच में निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नहरों की डी सिल्टिंग का कार्य सत्त प्रक्रिया के तहत चल रहा है। छोटी नहरों व माइनरों की डीसिल्ट इस माह तक निकाल दी जाएगी। मुख्य नहर के साथ हैड रेग्युलेटर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 23.24 करोड़ रूपये व्यय कर 50 ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण करवाया गया है। प्रतिबंधित पॉलिथिन थैली का चलन रोकने के लिए समय-समय पर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अब तक 40 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त किया गया है। घर-घर से कचरा संग्रहण के कार्य के तहत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 40 वार्डों में कचरा संग्रहण कर उसे संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाया जा रहा है, यहां से निगम द्वारा कचरे को डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृषणी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा,, एसीइओ नरेन्द्र सिंह पुरोहित, डीएफओ शलभ कुमार, एसीपी सत्येन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—-
परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए करें विशेष प्रयास-जिला कलक्टर
बीकानेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में आगामी दो दिनों में विशेष प्रयास कर, लंबित मामलों को निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित, राजस्थान संपर्क पोर्टल की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की पेंडेन्सी कम करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। राज्य स्तर पर दर्ज परिवेदनाओं के सम्बन्ध में वहां नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क कर, परिवेदनाओं के निस्तारण की कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी निस्तारित परिवेदनाओं के वेरिफिकेशन का कार्य भी करें। वेरिफिकेशन के दौरान पाई गई गलत रिपोर्टिंग की तत्काल सूचना दी जाए, जिससे सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा,एसीपी सत्येन्द्र सिंह, सानिवि अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—–
संपर्क प्रकरणों के निस्तारण में बरती शिथिलता तो मिलेगी चार्जशीट-जिला कलक्टर
बीकानेर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की जाएगी।
जिला कलक्टर बुधवार को अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी उनके द्वारा आगामी माह में किए जाने वाले दौरों, निरीक्षण, रात्रि विश्राम तथा चौपाल की सूचना माह की दस तारीख तक अपलोड कर दें तथा इसके अनुसार कार्य करें। उपखण्ड अधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम छह स्थानों पर जनसुनवाई करनी होगी। इनमें ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर की जनसुनवाई सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का लंिबत रहना, राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। कोई भी अधिकारी इसमें शिथिलता नहीं बरतें, ऐसा करने पर उनके खिलाफ चार्जशीट जारी की जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार उनके पास 60 दिनों से अधिक समय के लंबित प्रकरणों को अगले दो दिनों में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। पटवारी एवं ग्राम सेवक द्वारा शत-प्रतिशत प्रकरणों का वेरिफिकेशन करेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार कम से कम 25 प्रतिशत प्रकरणों का वेरिफिकेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अटल सेवा केन्द्र पर एडोप्टर अधिकारी का नाम एवं पद, 1 जनवरी 2015 से शपथ पत्रा समाप्त होने की व्यवस्था तथा प्रकरणों को प्राप्त करने की रसीद के अधिकार के संबंध में पेंटिंग करवाएंगे।
वेदप्रकाश ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गत तीन वर्षों में हुए कार्यों की वाल पेंटिंग करवानी हे। यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रा की स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के निर्देश दिए तथा कहा कि इसकी रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाए। उनहोंने मतदाता सूचियों के प्रकाशन से संबंधी कार्य भी पूर्ण शुद्धता के साथ निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, एसीपी सत्येन्द्र सिंह मौजूद थे।
——
उड़ जाएगा हंस अकेला, जग दर्शन का मेला
पीटीएस में गूंजी कबीर वाणी

ptsबीकानेर, 16 नवंबर। साम्प्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिक प्रेम का संदेश देने के लिए लोकायन संस्था द्वारा बीकानेर पुलिस के तत्वावधान में भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय ‘राजस्थान कबीर यात्रा’ के अंतिम दिन बुधवार को बीछवाल स्थित पुलिस टेªनिंग स्कूल में कबीर-मीरा- बुल्लेशाह जैसे सूफी संतों की वाणी गूंजी।
बीकानेर पुलिस द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान जब ंिवंदू मालिनी और वेदांत भारद्वाज की उम्दा जोड़ी ने कबीर के पदों को हिन्दुस्तानी शास्त्राीय गायकी और गिटार के स्वरों के मिश्रण के साथ प्रस्तुत किया, तो वहां मौजूद श्रोता झूम उठे। विंदु मालिनी ने ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची’ के साथ समा बांध दिया, वहीं वेदांत भारद्वाज ने ‘उड़ जाएगा हंस अकेला, जग दर्शन का मेला’ तथा ‘कौन ठगवा नगरिया लूटत हो’ प्रस्तुत किया। बेंगलुरू स्थित कबीर प्रोजक्ट की निदेशक शबनम विरमानी ने ‘हेली म्हारी किणं संग करां म्है’ और विपुल रिखी ने पांच तारों वाला तम्बूरा बजाकर कबीर की वाणी को नए स्वरूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडे, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार) ममता बिश्नोई, कमांडेंट मोटर ड्राइविंग स्कूल खींव सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) नाजिम अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतनाम सिंह, सीओ सिटी किरण गोदारा, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।
—-
बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों की दी जानकारी
बीकानेर ,16 नवम्बर । राजकीय किशोर गृह में बाल सप्ताह-2016 के अन्तर्गत बुधवार को गृहों के बालकों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। बाल हिंसा, बाल उत्पीड़न, आदि विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का किस प्रकार से सामना करना है, आदि बातें बालकों को बताई र्गइं। विभिन्न ज्ञानवर्द्धक मुद्दों पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता मंे विभिन्न आयु वर्ग के बालकों में मनोज, हुकमाराम, किशनाराम, गगन एवं पुष्कर द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अधीक्षक किशोरगृह शांतिलाल व्यास, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य नीलू सेठिया, बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बाल सप्ताह 14 नवम्बर को शुरू हुआ था व यह 20 नवम्बर तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होंगी एवं इसमें प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरण भी किया जावेगा।
—–
दस रूपये का सिक्का लेने से इंकार करने वाले दुकानदारों पर होगी कानूनी कार्यवाही
बीकानेर, 16 नवंबर। दस रूपये का सिक्के लेने से मना करने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र माथुर ने बताया कि विभिन्न शिकायतों द्वारा यह जानकारी मिली है कि बाजार में कुछ दुकानदारों एवं व्यापारियों द्वारा 10 रूपये के सिक्के स्वीकार नहीं किए जा रहे, जो कि अनुचित है। उन्होंने बताया कि यह वैध मुद्रा है और लेनदेन हेतु स्वीकार योग्य है। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा ये सिक्के लेने से मना किया जा रहा है, उनकी तत्काल सूचना दी जाए, जिससे सम्बन्घित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

error: Content is protected !!