बीकानेर। रमेश इंग्लिश स्कूल और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क जिला स्तरीय साइंस क्विज का आयोजन 26 नवंबर को अंत्योदय नगर स्थित आरईएस टूली कावेंट के ऑडिटोरियम में होगा। क्विज में प्रथम विजेता को दस हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विद्यालय प्राचार्य वीणा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड के मान्यता प्राप्त व सरकारी विद्यालय सीधे आवेदन कर सकते हैं। क्विज में कक्षा आठ, नौ व दस का एक विद्यार्थियों की टीम स्कूल के माध्यम से अपना नामांकन करवा सकेगी। जो विद्यार्थी स्कूल के माध्यम से नहीं आ पा रहे हैं, वो सीधे भी अपना आवेदन दे सकते हैं। क्विज का खिताब अब तक जैन पब्लिक स्कूल, दयानन्द पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और बीकानेर बॉयज स्कूल जीत चुकी हैं। साइंस क्विज का आवेदन और पाठ्यक्रम आरईएसग्रुप डॉट इन साइट पर भी उपलब्ध है।