भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 99 वी जयंती समारोहपूर्वक शनिवार 19 नवम्बर प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएगे एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए विचार-गोष्ठी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम प्रदेष उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर प्रभारी हीरालाल विष्नोई महासचिव शब्बीर हुसैन खा, सचिव जगदीष चौधरी, उम्मेदसिह तंवर, पूर्व सांसद हरीष चौधरी, पूर्व मंत्री अमीन खां हेमाराम चौधरी, गफूर अहमद, शम्मा खान, विधायक मेवाराम जैन जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व विधायक पदमाराम मेगवाल, मदन प्रजापत, गोपाराम मेगवाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण, प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो से ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने का आहवान किया है।
मुकेष जैन
प्रवक्ता
9414106962