नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक मे लिये गये कई प्रस्ताव

Exif_JPEG_420आज़ाद नेब
भीलवाड़ा 18 नवम्बर। जिले के जहाजपूर नगर पालिका की साधारण सभा बैठक मे पालिका क्षेत्र मे एल.ऐ.डी लाईट लगाने,आवारा पशुओं को पालिका क्षेत्र से बाहर भेजने,ओर कृषि भूमि पर जो पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत है उसका रजिस्ट्री शुल्क वसूली ओर जो ठेकेदार पालिका क्षेत्र मे घटिया निर्माण किया उनके खिलाफ कार्रवाई कि जाये। सार्वजनिक स्थानो पर बेनर पोस्टर लगाने पर रोक लगाई गई। पालिका मे जिन लोगो ने गबन किया उनसे वसूली की जाये
पालिका बैठक मे भाजपा के पार्षद दिनेश पत्रिया ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पालिका क्षेत्र मे शौचालय निर्माण की पात्र नागरिकों के खातों मे किस्तों का भुगतान नही किये जाने रोष जताया।
निर्दलीय पार्षद जेनिया हसन ने नगर मे सफाई व्यवस्था पर सुचारू रूप से नही होने का मामला उठाया।
भाजपा पार्षद राकेश पत्रिया ने नगर मे रोशनी व्यवस्था का मामला उठाते हुए अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जिस सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया
पालिका की बैठक मे विधायक धीरज गुर्जर पालिकाध्यक्ष विवेक मीणा उपाध्यक्ष लतीफ ठेकेदार व पार्षदगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!