मेनार। दिनाँक 21 सोमवार को भीण्डर विधुत विभाग ऑफिस के बाहर किसानों की समस्या रात्रि में थ्री फेस बिजली जान की दुश्मन बनती जा रही है ।और विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जब की दूसरी तहसीलो में बिजली दिन में देने का आदेश हो चुके है।तो फिर वल्लभनगर के साथ ये भेद भाव क्यों?इस गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को भीण्डर में धरना प्रदर्शन रखा है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में किसान भाइयो को पधारकर इस धरना को सफल बनाने के साथ ही तत्काल आदेश कराने की अपील की है।ऐसा नहीं होने पर गिरफ्तारिया देने का भी निर्णय किसान करेंगे ।