बाड़मेर 20.11.16
आज पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा की अध्यक्षता में रूपादे संस्थान की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व पार्षद मोहनसिंह सोढा ने रूपादे संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे संस्थान के सदस्यों ने स्वीकार करते हुए किषोरसिंह चूली को अध्यक्ष एवं मांगूसिंह विषाला को सचिव पद पर नियुक्त किया गया।वरिष्ठ षिक्षाविद कमलसिंह चूली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान की नयी कार्यकारिणी अपने कार्य से संस्थान के विकास में अहम योगदान देगी। इस बैठक में पहाड़सिंह चूली, नारायणसिंह आगौर, जोगराजसिंह रामसर, बगतावरसिंह कपूरड़ी, माधुसिंह आगौर, धर्मसिंह महाबार, सांगसिंह लूणू, उगमसिंह दरूड़ा समुन्द्रसिंह फोगेरा ,रिड़मलसिंह नोहड़याला, वैणसिंह मारूड़ी, सुरतानसिंह देवड़ा, पृथ्वीसिंह लूणू, जोगेन्द्रसिंह चौहान, अजीतसिंह चूली उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999