राज्य सरकार के तीन वर्ष : संभाग स्तरीय समारोह की तैयारी बैठक आयोजित

meetingबीकानेर, 21 नवंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण समन्वय रखते हुए समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों के अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसमें विकास प्रदर्शनी के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. राकेश शर्मा, इसका समन्वय करेंगे। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिला कैंसर जागरूकता शिविर के प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एच. एस बराड़ होंगे। इसी प्रकार रोजगार मेला के प्रभारी अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पी. सी. मावर को बनाया गया है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में श्रेष्ठ लधु फिल्मों का बड़े प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) उपनिवेशन इसके प्रभारी होंगे। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल बैन से विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा विकास पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सामान्य व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए समन्वय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। अतिरिक्त कलक्टर (नगर) को इस प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही जिला स्तर पर नियंत्राण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
जिला कलक्टर ने कहा कि संभाग स्तरीय आयोजन तक कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। आवश्यक होने की स्थिति में इसकी अनुमति लेनी होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णी, नगर निगम आयुक्त आर.के. जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतनाम सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
—–

error: Content is protected !!