बिना किसी पेनल्टी के बकाया बिलों के भुगतान के लिए तीन दिन और खुले रहेंगे सभी उपखंड कार्यालय।
जयपुर, 21 नवंबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 22 से 24 नवंबर 3 दिन तक अब तक के सभी बकाया बिलों का भुगतान पुराने नोटों और बिना किसी पेनल्टी के जमा कराने की व्यवस्था दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेष में हजारों घरेलू उपभोक्ताओं ऐसे हैं जो किसी कारणवष पानी के बिलों का भुगतान नहीं करा पाए। ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 167 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के द्वारा बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और आमजन का भार भी कम होगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी उपखंड कार्यालय जहां जल प्रभार के बिल जमा होते हैं, वे सभी कार्यालय 24 नवम्बर तक कार्यालय समय में खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार का अग्रिम भुगतान पुराने नोटों से नहीं लिया जाएगा