जलदाय मंत्री ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देष

स्वायत्तषासी संस्थाओं और सरकारी विभागों के बकाया
बिलों को जमा करवाना करें सुनिष्चित

kiranजयपुर, 21 नवंबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने प्रदेष के सभी जिला कलेक्टरों को औद्योगिक इकाइयों, स्वायत्तषासी संस्था और सरकारी विभागों पर पानी के बकाया चल रहे बिलों का तुरंत भुगतान करवाने के निर्देष दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेष में औद्योगिक इकाइयों पर करीब 21.07 करोड़, स्वायत्तषासी संस्थाओं पर 44.32 करोड़, सरकारी विभागों पर करीब 13.43 करोड़ और सार्वजनिक नलों पर करीब 136 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर अपने दायरे में आने वाली सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बैठक कर बिलों का भुगतान आगामी एक महीने में कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, वहीं विभाग भी आमजन को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
श्रीमती माहेष्वरी ने यह भी निर्देष दिए कि सार्वजनिक नलों का सर्वे कराकर आवष्यकतानुसार ही इन्हें चालू रखा जाए। उन्होंने कहा कि जहां पाइप्ड स्कीम हैं, वहां सार्वजनिक नलों की उपयोगिता देख ली जाए और उसी के अनुसार इन्हें नियमित रखा जाए।

error: Content is protected !!