नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को

badmer newsबाड़मेर। केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबन्दी की कार्रवाई से हो रही आमजन को परेशानी को ध्यान में रखते हुए आम जन की आवाज उठाने के लिए प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कोंग्रेस कमेटी द्वारा रैली, धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि प्रदर्षन में जिले के प्रभारी एवं पीसीसी उपाध्यक्ष हीरालाल विश्नोई, सह प्रभारी एवं पीसीसी महासचिव सब्बीर हुसैन, सह प्रभारी जगदीश चौधरी, सह प्रभारी उम्मेद सिंह तंवर, एआईसीसी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद, प्रदेष सचिव शम्मा खान, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, चौहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, महंत निर्मलदास महाराज सहित कोंग्रेस के पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, कोंग्रेस बोर्ड के पंचायत समिति प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष, नगर परिषद् बाड़मेर बालोतरा सभापति एवं पार्षदगण जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में आने का आह्वान किया।

मुकेष जैन
जिला प्रवक्ता
जिला कोंग्रेस कमेटी बाड़मेर

error: Content is protected !!