बाड़मेर। 1008 लक्ष्मणदास महाराज द्वारा स्थानीय गोलच्छा ग्राउण्ड प्रताप जी की पोल के पास दिनांक 28 दिसम्बर 2016 से 9 जनवरी 2017 तक देवी भागवत एवं नानी बाई के मायरे का वाचन किया जायेगा। जिसके कार्यक्रम के पोस्टर का विमाचेन आज स्थानीय गंगागिरि जी के मठ में मंहत श्री खुषालगिरि व महंत श्री नारायणपुरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कथा के आयोजक दुर्गाषंकर शर्मा, बाबुलाल माली, एडवोकेट महेष सोनी, श्याम दुलानी, अम्बालाल अलबेला, टीकमाराम सुखपाल सहित कई महिलाओं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुर्गाषंकर शर्मा ने कथा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित बधुओं से आह्वान किया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
बाबुलाल माली
9460277509