कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग का षपथ ग्रहण कल

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां 25 नवम्बर। कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण एवं बारां जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस एस.टी. विभाग बारां द्वारा 27 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है।कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा बामली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल की अभिशंषा पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीणा द्वारा जिला कांग्रेस एसटी विभाग की नई कार्यकारणी घोषित है। नवगठित एसटी विभाग की कार्यकारणी को शपथ ग्रहण करवाने एवं बारां जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस एसटी विभाग बारां द्वारा 27 नवम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे श्रीबड़ां बालाजीधाम, बड़ां पर किया जावेगा। मीणा ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीणा, अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल होंगे।
मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां आवंटित की जा चुकी है। मीणा ने अनुसूचित जनजाति के नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष, जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी तथा बारां जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!