उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में उष्ट्र पालन प्रशिक्षण का समापन

dsc03654बीकानेर, 25 नवम्बर। राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में शुक्रवार को पशुपालनविभाग, राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत आयोजित तीन दिवसीय उष्ट्र पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
केन्द्र में 23 नवम्बर से प्रारम्भ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों- भामटसर, जांगलू, पूगल, सूरासर, कावणी इत्यादि के नामित 25 उष्ट्र पालकों को केन्द्र के वैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों द्वारा उष्ट्र प्रजनन, जनन, पोषण, नस्लसुधार, शरीर क्रिया विज्ञान, स्वास्थ्य एवं इसके प्रबन्धन, चारा उत्पादन, ऊँटनी के दूध एव इससे निर्मित उत्पादों, मानव स्वास्थ्य में दूध की उपयोगिता, पशु स्वास्थ्य कैलेंडर आदि विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से उष्ट्र पालन व्यवसाय को लेकर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही उन्हें पशुधन के रखरखाव आदि में आने वाली समस्याओं को खुलेमन से मंचपर रखने, अकाल आदिआपात समय में पशुधन का महत्व समझने तथा प्रषिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अन्य किसान भाइयों में संप्रेषित करने हेतु विषेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा ऊँट प्रजनन को बढ़ावा दिए जाने के प्रयोजनार्थ संचालित उष्ट्र विकास योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.आर.के.सावल, प्रधान वैज्ञानिक एवं कार्यवाहक निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के तहत पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा यह प्रशिक्षण उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से चलाया गया है, इसमें ऊँट पालक-किसान, वैज्ञानिक तौर पर किए गए अनुसंधान को परखते हुए इसके उपयोग के नए आयामों को अपनाएं। केन्द्र द्वारा ऊँटनी के दूध से विकसित मूल्य-सवंर्धित उत्पाद चाय, कुल्फी, सुगन्धित दूध, चीज आदि से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं, साथ ही पर्यटन व्यवसाय में भी इसका काफी महत्व बढ़ा है। ऊँटों की उपयोगिता को बढ़ाने व नए सिरे से इसके उपयोग लिए जाने के बेहतर अवसर हेतु प्रयास किया जाना आवश्यक है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी रहे पशुपालकों एवं किसानों ने उष्ट्र पशुपालन संबंधी अपनी जिज्ञासाएं ंव्यक्त कीं, जिन्हें उपयुक्त सलाह व समाधान द्वारा दूर किया गया, वहीं उन्होंने ऊँटों से जुड़ी महत्वपूर्ण पारंपरिक जानकारी व ऊँटनी के दूध व्यवसाय पर अपने अनुभव भी साझा किए। सहायक प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
——-
अल्पसंख्यक समुदाय से माईक्रोफाईनेन्स ऋण हेतु आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
बीकानेर, 25 नवम्बर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2016-17 के लिए माइक्रोफाईनेन्स ऋण हेतु स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि इच्छुक समूह, हाजा कार्यालय से आवेदन पत्रा प्राप्त कर, पूर्ण भरे हुए आवेदन वांछित दस्तावेजों सहित 9 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में हाजा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
——-
केन्द्रीय मंत्राी श्री मेघवाल शनिवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 25 नवंबर। केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को सुबह 4.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे सुबह 9 बजे से सांसद सेवा केन्द्र में जन सुनवाई करेंगे तथा सुबह 11 बजे रेलवे मैदान में संविधान दिवस पर आयोजित मेघवाल समाज सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे शनिवार को ही रात्रि 10. 20 बजे रेल द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
——
14 वार्डों में वार्ड पंच व 1 वार्ड में उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
बीकानेर, 25 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों की आपूर्ति के लिए उपचुनाव 2016 के तहत विभिन्न पंचायत समितियों के 14 वार्डों में वार्ड पंच व 1 वार्ड में उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि पंचायत समिति लूणकरनसर की पंचायत महाजन के वार्ड संख्या 10 से ईमाम सेन निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुई हैं। पंचायत समिति बीकानेर के रूणिया बड़ा बास के वार्ड संख्या 3 में तोलाराम, नोखा के रोड़ा के वार्ड संख्या 6 में श्याम, कुचौर आगुणी के वार्ड संख्या 5 में रामकिशोर, उडसर के वार्ड संख्या 8 में मांगीनाथ व चरकड़ा के वार्ड संख्या 1 में दुर्गाराम निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांचू के काहिरा के वार्ड संख्या 3 से गोपालराम, कोलायत के गोगड़ियावाला के वार्ड संख्या 5 से चैना देवी, लूणकरनसर के बालादेसर के वार्ड संख्या 10 से रामस्वरूप, रांवासर के वार्ड संख्या 2 से पूना देवी निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुईं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ के सूड़सर के वार्ड संख्या 2 से गीता देवी, बींजासर के वार्ड संख्या 3 से सूंडाराम व वार्ड संख्या 7 से सावित्राी देवी, मोमासर के वार्ड संख्या 19 से धनेश कुमार, जालबसर के वार्ड संख्या 1 से जुगराम निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुए हैं। श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा के वार्ड संख्या 9 से कोई भी नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त नहीं हुआ।
——
पोप योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित
बीकानेर, 25 नवंबर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवम् विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, स्वच्छकार वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा के व्यक्तियों को पोप योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
परियोजना प्रबन्धक डॉ. इकबाल खां ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा के व्यक्ति अपने क्षेत्रा की पंचायत समिति से आवेदन पत्रा प्राप्त कर एवं पूर्ण भरकर पंचायत समिति में जमा करवा सकते हैं एवं शहरी क्षेत्रा के व्यक्ति नगर निगम अथवा संबंधित नगर पालिका से आवेदन पत्रा प्राप्त कर व पूर्ण भरकर नगर निगम अथवा नगर पालिका में जमा करवा सकते हैं। अनुजा निगम कार्यालय में भी उपरोक्त योजना में आवेदन पत्रा स्वीकार किये जा सकेंगे, जिस पर नियमानुसार बैंक ऋण के साथ 10 हजार रूपये अनुदान देय होगा। योजना से संबंधित आवेदन पत्रा निशुल्क होंगे। ऋण योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी निगम कार्यालय मे उपस्थित होकर किसी भी कार्य दिवस मे प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रा के व्यक्ति संबंधित पंचायत समिति से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
——
अमृता हाट के संबंघ में बैठक 30 नवंबर को
बीकानेर, 25 नवंबर। संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में 30 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे संभागीय आयुक्त कक्ष में अमृता हाट के संबंघ में बैठक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी मेघा रतन ने बताया कि महिला अधिकारिता, महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण एवं विपणन कौशल को बढावा देने के उद्धेश्य से संभाग स्तर पर 6 जनवरी से 10 जनवरी 2017 तक अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!