केंद्रीय विद्यालय जालीपा छावनी में संविधान दिवस समारोह

dsc08138बाड़मेर, राजस्थान | केंद्रीय विद्यालय जालीपा छावनी बाड़मेर में 26 नवंबर 2016 को विद्यालय स्तर पर संविधान दिवस (Constitution day) समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सकल विद्यालय परिवार ने भागीदारी निभाई | भारतीय संविधान की महत्ता बनाए रखना तथा विशेषकर मौलिक कर्तव्यों तथा संविधान के प्रति युवा-पीढ़ी में मान सम्मान व जागरूकता की भावना का प्रचार प्रसार करना ही इस समारोह का मूल उद्देश्य था | संविधान दिवस (Constitution day) समारोह -2016 का उद्घाटन संविधान निर्माताओं भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि सम्प्रेषण के साथ हुआ | उद्घाटन संबोधन में प्राचार्या डॉ. सरोज डबास ने विद्यार्थियों से अपने व्यवहार में मौलिक कर्तव्यों को अपनाने तथा संविधान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने की अपील की | इस दौरान विद्यालय में संविधान के प्रति सम्मान की भावना के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय स्तर पर भाषण-प्रतियोगिता,निबंध-लेखन,प्रश्नोतरी आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री विक्रम सिंह चौधरी द्वारा मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया गया | कार्यक्रम के संयोजक श्री दिनेश सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संविधान दिवस समारोह-2016 का समापन हुआ |

error: Content is protected !!