बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल

bikaner samacharबीकानेर, । भारतीय रेलवे में रूट किलोमीटर के हिसाब से सबसे बड़े उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मण्डल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल दुर्घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया, हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि यह रेलवे की ओर से रेल दुर्घटना के बचाव का अभ्यास यानि ‘मॉक ड्रिल’ किया गया। जानकारी के अनुसार रेलवे को सूचना मिली कि यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कई यात्री घायल हो गए और कई डिब्बों में यात्री फंसे हुए है। इस सूचना पर 15 मिनट के अंतराल में ही रेलवे का दल मौके पर पहुंचा और तत्काल बचाव कार्य का रिहर्सल किया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि यदि रेल दुर्घटना हो जाए तो ऐसी स्थिति में सावधानी बरतते हुए लोगों को बचाव कैसे किया जाए। इसके लिए रेलवे ने पूर्व में तैयारी कर रखी थी। इस मौके पर रेलवे के उच्च अधिकारी सहित चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। बताया गया कि रेल दुर्घटना के दौरान यात्रियों के बचाव व राहत कार्यों को और अधिक सुचारू व त्वरित गति से करने के लिए रेलवे अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहा है। इस योजना के तहत एनडीआरएफ की 6 वीं बटालियन व उनकी टीम के साथ रेलवे की दुर्घटना राहत एवं बचाव दल के सदस्यों के साथ लालगढ़ स्टेशन पर संयुक्त अभ्यास किया। मॉक ड्रिल के तहत पलटे हुए डिब्बों से घायल यात्रियों को निकाला गया और घायल यात्रियों को एम्बूलेंस से अस्पतालों में भेजा गया। साथ ही साथ घायल यात्रियों के बचाव के बाद रेलवे की 140 टन क्षमता की के्रन से पलटे हुए डिब्बों को वापिस ट्रेक पर भी रखा गया। रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियरों की देखरेख में क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत भी मौके पर ही की गई।

error: Content is protected !!