सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विशाल मेघा केम्प

vf1बीकानेर 29 नवम्बर 2016 -: केंद्र और राज्य सरकार की और से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आज 29 नवम्बर को सुबह 11 बजे से साले की होली चौक बीकानेर में विप्र फाउंडेशन शहर इकाई द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया !!

शिविर का उद्घाटन विप्र फाउंदेशन के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व परमानंद ओझा ने किया जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने भगवान श्री परशुराम जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रवजल्लित किया !!

शिविर प्रभारी गौरीशंकर व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जनकल्याणकारी योजना श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग के साथ ही आधार कार्ड भामाशाह कार्ड मजदूर डायरी आदि का कार्य किया गया !!

इस दौरान पार्षद दुलीचन्द सेवग नरेन्द्रनाथ पारिक विफा उपाध्यक्ष राजकुमार व्यास चम्पालाल हर्ष महेश जोशी कैलाश जोशी गजानंद पुरोहित छोटूलाल व्यास बुलाकी दास बिस्सा,विनय थानवी आदि ग़णमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !!

शिविर को सफल बनाने के लिए विफा आई.टी. प्रदेशाध्यक्ष दिनेश ओझा विप्र फाउंडेशन युवा मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू पारिक मुकेश ओझा अरुण कल्ला तनुज सारस्वत किशोर उपाध्याय रवि कलवानी राजेश उपाध्याय मनोज जोशी सूर्यप्रकाश ओझा आसकरण ओझा मुरली पारिक सहित कई कार्यकर्ताओ ने आवेदनकर्ताओ ने के फार्म भरकर संबंधित जानकारी देकर सहयोग प्रदान किया !!

Vinay Thanvi
8696352873

error: Content is protected !!