सभी स्वास्थ्य पैरामीटर पर प्रथम पाँच जिलों में रहा बीकानेर

img_20161129_183631जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि सभी स्वास्थ्य पैरामीटर व योजनाओं में बीकानेर प्रथम 5 जिलों में रहे तभी लगेगा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो रही हैं। जिला कलक्टर मंगलवार सांय स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं यथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व राजश्री योजना की खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नियमित विश्लेषणात्मक मोनिटरिंग की जाए और सुधार के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी भर्ती मरीजों का सीएचसी प्रभारी द्वारा सत्यापन किया जाए कि वह बीएसबीवाई का लाभार्थी है अथवा नहीं। बेटी की माँ बनी सौभाग्यशाली प्रसूता को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत देय राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बालिका जन्म और राजश्री भुगतान में किसी प्रकार का अंतर ना रहे। डिप्थीरिया, मलेरिया, डेंगू, जैसी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए पूर्ण सजगता से कार्य करते हुए, रोगियों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संचालित कार्यक्रमों के अलावा जिले में नवाचारों के माध्यम से आमजन को विशेष सेवाएं देने हेतु भी प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने कम उपलब्धि वाले मोमासर, जसरासर व हिम्मटसर के प्रभारियों द्वारा बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस देने व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी द्वारा एजेंडावार प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।

दिसम्बर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओजस सॉफ्टवेयर से होंगे सभी भुगतान ऑनलाइन
जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना व शुभलक्ष्मी योजना के ऑनलाइन भुगतान हेतु संचालित ओजस सॉफ्टवेयर दिसम्बर से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी शुरू हो जाएगा। बैठक के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण डीएनओ मनीष गोस्वामी द्वारा दिया गया। सीएमएचओ ने दिसम्बर माह में संभावित प्रसवों की सूची तैयार कर प्रसूताओं के भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट संख्या का समय रहते पीसीटीएस में इन्द्राज करने के निर्देश सभी चिकित्साधिकारियों को दिए।

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण का हुआ अभिनन्दन
राज्य स्तर पर चिकित्सा मंत्री व मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा सम्मानित होने पर जिला कलेक्टर द्वारा जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण का अभिनन्दन किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी का भी माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. इंदिरा प्रभाकर, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( प.क.) डॉ. राधेश्याम वर्मा, डॉ. सी.एस. मोदी, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. अनिल वर्मा, डीपीएम सुशील कुमार, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, डॉ. रिशमजोत कौर, जिला आशा समन्वयक रेणू बिस्सा, जिला फ्लोरोसिस सलाहकार महेंद्र जायसवाल व जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य सहित सभी बीसीएमओ, बीपीएम व चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!